मनुष्य जीवन का लक्ष्य। goal of human life.

स्वामी विवेकानंद कहते हैं कि जीवन में एक ही लक्ष्य बनाओ और दिन-रात उसी लक्ष्य के बारे में सोचो। स्वप्न में भी तुम्हें वही लक्ष्य दिखाई देना चाहिए।


गोयल


1. : मानव जीवन का लक्ष्य क्या है?

सरश्री : मानव जीवन का लक्ष्य है समग्रता से खिलना, खुलना और खेलना यानी अपनी उच्चतम संभावना को खोलना। जैसे बगिया का हर फूल पूर्ण रूप से खिलना चाहता है। हर फूल का लक्ष्य होता है कि वह पूर्ण खिले और हवाओं के ज़रिए अपनी ख़ुशबू चारों दिशाओं में फैलाए। उसी तरह समग्रता से जीकर सारे संसार के लिए निमित्त बनना ही मानव जीवन का मूल लक्ष्य है।

इस संसार में रहकर हरेक को पूर्णता से खुलकर, खिलकर, वह करना है जो वह कर सकता है। किसी दूसरे की बराबरी कम से कम तब तक नहीं करनी है, जब तक आप जीवन रूपी सागर में तैरना नहीं सीख जाते। प्रकृति में चमेली का फूल, जूही के फूल के बारे में यह नहीं सोचता है कि ‘मैं जूही का फूल क्यों नहीं हूँ ?’ अत: आप अधिकतम क्या विकास कर सकते हैं और कैसे जीवन के सागर में तैरना सीख सकते हैं, इसे अपने लक्ष्य का पहला क़दम बनाएँ।

मानव जीवन के लक्ष्य के बारे में आज तक लोगों की यही धारणा रही है कि भरपूर धन-दौलत, नाम-शोहरत, मान-इ़ज़्ज़त कमाने में ही मानव जीवन की सार्थकता है। लोगों से यह ग़लती हो जाती है कि वे पैसे को ही अपना लक्ष्य बना लेते हैं। पैसा सुविधा है, मज़बूत रास्ता है मगर मंज़िल नहीं। स़िर्फ करियर बनाना, पैसे इकट्ठे करना, शादी करना, बच्चे पैदा करना, उन बच्चों का करियर बनाना, उनके बच्चों का पालन-पोषण करके मर जाना ही मानव जीवन का लक्ष्य नहीं है।

2. : आत्मसाक्षात्कार और स्वयंस्थिरता प्राप्त अवस्था (स्टैबिलाइजेशन) दोनों में क्या फर्क है?

सरश्री : आत्मसाक्षात्कार यानी सत्य की समझ प्राप्त करना और स्वयंस्थिरता प्राप्त अवस्था (स्टैबिलाइजेशन) यानी उसी सत्य में स्थापित होना। जिसमें स्थापित होने के लिए उसे आंतरिक रूप से धारण करने की आवश्यकता होती है। जब किसी बल्ब का वाट (वॅट) क्षमता कम होती है तब वह बल्ब बिजली को धारण नहीं कर सकता। अगर उस बल्ब को बिजली को धारण करना है तो उसे अपनी वाट क्षमता बढ़ाने की आवश्यकता होती है।

इंसानी शरीर के साथ भी ऐसा ही होता है। इस उदाहरण में बल्ब प्रतीक है इंसान के शरीर का। जब पहली बार इंसान के शरीर में सत्य की समझ प्रकट होती है तब उसे आत्मसाक्षात्कार कहा जा सकता है मगर उस सत्य को सतत् धारण करने के लिए उस शरीर की क्षमता बढ़ाना बहुत आवश्यक होता है। जब शरीर की क्षमता बढ़ती है तभी आगे की स्वयंस्थिरता प्राप्त अवस्था प्रकट हो सकती है।

3. : आत्मसाक्षात्कार प्राप्त होने के बाद जीवन में क्या-क्या परिवर्तन होते हैं?

सरश्री : आत्मसाक्षात्कार प्राप्त होने के बाद जीवन में परिवर्तन नहीं, रूपांतरण (ट्रांसफॉर्मेशन) होता है। परिवर्तन यानी बदलाहट (चेंज), ट्रांसफॉर्मेशन यानी जहाँ शिफ्टिंग होती है। उदाहरण के लिए एक इंसान छत पर जाने के लिए सीढ़ी चढ़ता है तो वह पहले पायदान पर होता है, फिर दूसरे पायदान पर जाता है, यह हुई सिर्फ बदलाहट मगर अब भी वह है तो सीढ़ी पर ही। फिर दूसरी सीढ़ी से जब वह तीसरी सीढ़ी पर पहुँचता है तो वहाँ से वह ज़्यादा स्पष्टता से यह देख पाता है कि छत पर छाँव है या धूप है। हालाँकि अब भी वह सीढ़ी पर ही है, इसे कहा गया है परिवर्तन।

जैसे गर्मी में कोई कूलर चलाए तो थोड़ी ठंडक महसूस होती है, थोड़ा अच्छा लगता है, यह बदलाहट है परंतु जब कोई यह जान जाए कि ‘गर्मी किसे हो रही है’ तो यह है रूपांतरण। सीढ़ी से जब कोई सीधे छत पर पहुँच जाए तो उसे कहते हैं शिफ्टिंग।

जहाँ पर सिर्फ परिवर्तन होता है, वहाँ अज्ञान रहता है, वहाँ पर मन के क्षेत्र में ही रहना होता है। ट्रांसफॉर्मेशन यानी जहाँ पर केवल बदलाहट नहीं होती बल्कि पूरा ढाँचा ही टूट जाता है और सीधे छत पर ही पहुँच जाते हैं।



------------------------------------------------------

English translation:-

Swami Vivekananda says that make one goal in life and think about that goal day and night.  You should see the same goal in the dream also.



 1. : What is the goal of human life?


 Sirshree: The goal of human life is to blossom, open and play in totality, that is, to open up to one's highest potential.  Like every flower in a garden wants to bloom fully.  The goal of every flower is to bloom fully and spread its fragrance in all four directions by the wind.  In the same way, living in totality and becoming an instrument for the whole world is the basic goal of human life.


 Living in this world, one has to do what he can fully, openly, blossomingly.  No one else is to be matched at least until you learn to swim in the ocean of life.  The jasmine flower in nature doesn't think about the juhi flower, 'why am I not a juhi flower?' So what can you grow the most and how can you learn to swim in the ocean of life?  Make the first move.


 Regarding the goal of human life, till date people have this belief that the meaning of human life is only in earning a lot of wealth, name-fame, prestige.  People make this mistake that they make money their goal.  Money is a convenience, a strong path, but not a destination.  Just making a career, collecting money, getting married, having children, making a career for those children, raising their children and dying is not the goal of human life.


 2. : What is the difference between Self Realization and Stabilization?


 Sirshree: Self-realization means attaining an understanding of the truth and stabilization, that is, being established in the same truth.  In which it needs to be held internally in order to be established.  When the wattage capacity of a bulb is less then that bulb cannot hold electricity.  If that bulb is to hold electricity it needs to increase its wattage.


 The same happens with the human body.  In this example the bulb symbolizes the human body.  When the understanding of truth appears in the human body for the first time, then it can be called self-realization, but in order to hold that truth continuously, it is very necessary to increase the capacity of that body.  Only when the capacity of the body increases can further self-sustaining state manifest.


 3. : What are the changes in life after attaining Self-realization?


 Sirshree: After attaining Self-realization, there is no change in life, but transformation takes place.  Change means change, transformation means where shifting takes place.  For example, if a person climbs a ladder to go to the roof, he is on the first rung, then goes to the second step, this has only changed but still he is still on the ladder.  Then from the second step when he reaches the third, from there he is able to see more clearly whether there is shade or sunlight on the roof.  Although he is still on the ladder, it is called change.


 Just like when someone runs a cooler in summer, it feels a little cool, it feels a little better, it is a change, but when one knows 'who is getting the heat' then it is a transformation.  When someone reaches the ceiling directly from the ladder, it is called shifting.


 Where there is only change, there is ignorance, there one has to remain in the field of the mind.  Transformation means where there is no change only, but the entire structure breaks down and reaches the roof itself.


Vinod Prajapati

I am blogger of mydailyroutinevinodprajapati.blogspot.com, In this blog I share my daily life and also another life, I writes motivational, Inspirational and Success stories blogs. I try to inspire people's from my blogs.

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म