दोस्तों आप जितना अपने जीवन में आगे बढ़ते हें उतना आपके लिए एक daily routine ज़रूरी बनता है.
Daily routine के होने से आपको एक रास्ता दिखता है की आपको kya करना है और कैसे करना है.
इससे आपको एक direction ज़रूर मिल जाता है.
हर safal insan में आपको एक’ daily routine ज़रूर मिलेगा.
आईये अब बात करते हें की daily routine kaise banaye.
दोस्तों अब बारी आती है की daily routine कैसे बनायी जाये.
1. सफल लोगों की पहली आदत होती है निडरता यानि की fearlessnesssafal insaan की आदतों
दोस्तों एक सबसे बड़ी आदत जो हर सफल व्यक्ति में होती है वो है fearlessness.
यह इसीलिए होती है क्यूंकि वो अपने जीवन में हर चीज़ के लोए हमेशा तैयार रहते हें चाहे वो कोई काम हो या चुनौती.
इसका एक सबसा अच्छा उदाहरण है Virat Kohli.
अगर आप Virat Kohli की जीवन के बारे में अध्यन करेंगे तो आपको यह चीज़ साफ़ तरीके से दिखाई देंगी की वो निडरता की एक अच्छी मिसाल है.
सफलता पाने के लिए कई बार आपको निडर होक अपने बात रखनी पड़ती है. इससे आपकी बात लोग सुनते हें और आपको आपकी बातों के लिए सम्मान दिया जाता है.
इसीलिए दोस्तों कई बार हमें अपनी ज़िन्दगी में सफल सफलता पाने के लिए fearless होना पड़ेगा.
2. Safal logo की दूसरी aadat है time management अच्छे से करना
दोस्तों ये हमने कई बार देखा है की अगर हम अपने जीवन में time यानी की समय को सही तरीके से manage नहीं करते हें तो हमारे लिए दिक्कतें आती हें.
Time management एक ऐसी skill होती है जो हर किसीको सीखनी चाहिए.
इसकी मदद से आप किसी भी काम को सही समय पर कर सकते हें.
सही time management के होने से आपको कम stress महसूस होता है क्यूंकि आपके सारे काम सही वक़्त पे ख़तम होते हें.
इससे उनको यह भी पता होता है की stress को kaise दूर kare.
सफल लोगों को अच्छी तरह से पता है की time management kaise kare.
इसकी वजह से आपमें एक उर्जा और उमंग बनी रहती है और आप अपने काम को सही वक़्त पे कर पाते हें.
Time management एक ऐसी आदत है जो कई बार असफल लोग नहीं कर पाते हें जिसकी वजह से उन्हें अपने ज़िन्दगी में goals बनाने में भी दिक्कतें होती है.
3. सफल लोगों की तीसरी आदत होती है hard work पर भरोसा करना
दोस्तों हर सफल इंसान अपने ऊपर पूरा भरोसा रखता है क्यूंकि उसे अपनी talent और skill पर पूरा भरोसा होता है.
उसे ये पता होता है की उसे क्या चाहिए और kaise उसे ये चीज़ हासिल करनी होंगी.
वो अपने रास्ते खुद बा खुद बनाता है जिस्से वो किसी पे निर्भर नहीं रहता है.
वो हमेशा सिखने के लिए आतुर रहता है चाहे वो online classes से sikhne के लिए हो या फिर offline sikhne का हो.
Zindagi में goals kaise बनाये यह आदत उनसे बहखूबी और कोई नहीं जानता है.
4. Safal logo ki चौथी aadat होती है अपने ऊपर investment करना
जी हाँ दोस्तों सफल लोग हमेशा अपने ऊपर investment करने से घबराते नहीं हें.
उनकी यह एक आदत उनको हमेशा असफल लोगों से अलग बनती है क्यूंकि उनको पता है की अगर वो अपने ऊपर investment करते हें चाहे वो उनका वक़्त हो या फिर पैसा हो.
इसका return उन्हें बाद में ज़रूर मिलेगा.
अगर आप अपने ऊपर investment करेंगे तो आप अपने ज़िन्दगी में बहुत कुछ सिख जाएँगे जो आपके लिए ज़रूरी होता है.
इसीलिए आपको अगर लगता है आपको कोई class करनी है या कोई नई skill सीखनी है तो मेहनत करने से न कतराएँ.
क्यूंकि यही investment आपके लिए आने वाले समय में आपको भरपूर return देगी.
5. सफल लोगों की आदत होती है सिखने की attitude
दोस्तों हर सफल इंसान हमेशा sikhne के लिए तैयार रहता है क्यूंकि इसकी वजह से उनके अंदर कई चीज़ों का विकाश हो पता है.
वो इस बार पे पूरा भरोसा रखते हें की “सीखना बंद तो जितना बंद”.
दोस्तों हमें अपनी लाइफ में कई चीज़ें सीखनी पड़ती है चाहे वो हमारे काम से related हो या दसूरी चीज़ों से.
अगर हम सीखना छोड़ देंगे तो हम अपनी ज़िन्दगी में आगे नहीं बढ़ पाएँगे.
6. Safal logo ki aadat होती है की वो challenges से नहीं घबराते हें
दोस्तों सफल लोग अपने ज़िन्दगी में आये challenges से घबराते नहीं है.
वो हमेशा challenges का सामना करने के लिए तैयार रहते हें क्यूंकि इससे उनको बहुत कुछ sikhne को मिलता है.
जब आप challenges का सामना करने के लिए तैयार रहते हें तो आपमें sikhne की संभावना बहुत तेज़ी से बढ़ती है.
इस्से आप अपने dar ko kaise dur kare यह बहखूबी सिख जाते हें.
जब आप अपने डर पे काबू पा जाते हें तो आपको अपना हर काम आसन लगने लगता है.
यह एक सबसे बड़ी आदत होती है जब बात आती है सफल और असफल लोगों के बीच अंतर देखने की.
7. सफल लोगों की आदत होती है की उनको अपने goals साफ़ पता होते हें
सफल लोग हमेशा अपने goals को अच्छे से देख पाते हें.
दोस्तों हर सफल इंसान को ये पता होता है की उसे क्या चाहिए.
इसके लिए वो आपने ज़िन्दगी में goals क सही तरीके से पहचानता है.
वो जानता है की उसे अपने ज़िन्दगी में क्या चाहिए.
इसके लिए एक असरदार तरीका होता है की आप जाने की To Do list kaise banaye.
To do list की मदद से आपको ये पता होता है की आपको हर दिन क्या करना चाहिए.
और कैसे करना चाहिए.
8. Safal logo ki aadat होती है की वो आलोचना और गपशप नहीं करते हें
ये कई बार देखा गया है की सफल लोग कभी आलोचना और gossip नहीं करते हें.
क्यूंकि इससे उनका कुछ फायदा नही होता है.
आलोचना करने से कुछ फायदा नहीं होता है बल्कि इससे उनके अन्दर negativity बढ़ती है. Negativity जब बढ़ती है tab उन्हें इससे कुछ फायदा नहीं होता है.
Gossip करके दूसरों की बुराई करने से हम हमारा ही नुक्सान करते हें.
क्यूंकि इससे हम हमारे अन्दर negativity बना रहे होते हें.
इसीलिए successful लोग हमेशा इस चीज़ पे अपना कीमती वक़्त जाया होने नहीं देते हें.
9. सफल लोगों की आदत होती है ज़िम्मेदारी अपने ऊपर लेना
दोस्तों ये बात सच है क्यूंकि safal log अपनी responsibility खुद अपने ऊपर लेते हें.
जब आप अपने zindagi में ली गयी choices से होने वाली outcomes की ज़िम्मेदारी अपने ऊपर लेते हें तो आपके अन्दर बदलाव आना शुरू होता है.
ये कई बार हमें कड़वा लग सकता है लेकिन इसीसे हमारी growth होती है.
इससे आपको पता चलता है की आपको क्या करना चाहिए और kaise करना चाहिए.
यह एक बहुत ज़रूरी चीज़ होती है क्यूंकि इससे आपके अन्दर हमेशा ये चीज़ दिमाग में रहती है की आपको अपने life में क्या करना चाहिए.
10. Safal logo ki आखरी सबसे बड़ी aadat है अपनी sehat का khayal रखना
दोस्तों वो कहावत तो अपने सुनी ही होगी,”Health is wealth”.
यह बहुत अहम चीज़ है आजकी वक़्त में.
चाहे आप कितना भी successful kyun न बन जाएँ लेकिन अगर आपकी sehat आपका साथ नहीं देती है तो आप किसी भी काम को नहीं कर सकते हें.
इसीलिए आपको आपनी sehat के लिए exercise और सही diet खाना चाहिए.
इससे आपकी sehat सही बनी रहती है.
Successful लोग ये जानते हें की subah kaise jaldi uthna chahiye क्यूंकि इससे आपके दिन की सही shuruat होती है.
इसके एक अच्छे उदाहरण थे Steve Jobs जिनके बारे में हम अक्सर पढ़ते रहे हें.
सारांश
दोस्तों सफल लोगों की 10 आदतों के बारे में आईये एक नज़र डालते हें:
- सफल लोग निडर होते हें.
- Safal log अपना time management अच्छे से करते हें.
- सफल लोग अपनी मेहनत पे पूरा भरोसा करते हें.
- Safal log अपने ऊपर हमेशा invest करते हें.
- सफल लोग हमेशा सिखने के लिए तैयार रहते हें.
- Safal लोग challenges से नहीं घबराते हें.
- Safal लोगों को अपने goals साफ़ tarike से पता होता है.
- सफल लोग आलोचना aur समालोचना पे वक़्त नहीं देते हें.
- Safal लोग अपने ऊपर responsibility हमेशा लेते हें.
- सफल लोग अपनी सेहत का ख्याल रखते हें.
Nice
जवाब देंहटाएं